2022 के महिला एशियाई कप फुटबॉल की मेजबानी का अधिकार भारत को दिया गया

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने 2022 महिला एशियाई कप (AFC Women’s Asian Cup) की मेजबानी का अधिकार अखिल भारतीय फुटबॉल (AIFF) को दिया है. यह फैसला AFC महिला फुटबॉल समिति की 5 जून को हुई बैठक में लिया गया. भारत 1979 के बाद पहली बार इस खेल प्रतियोगिता की मेजवानी करेगा.

बतौर मेजबान भारत क्वालीफाई

टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जिन्हें पिछले चरण की आठ टीमों से बढ़ा दिया गया है. भारत बतौर मेजबान सीधे ही क्वालीफाई कर लेगा. टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिये अंतिम क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के तौर पर भी काम करेगा.

AIFF फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप की मेजबानी करेगा

उल्लेखनीय है कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी अखिल भारतीय फुटबॉल (AIFF) सौंपी गयी है. इसका आयोजन नवम्बर 2020 में किया जाना था लेकिन COVID-19 आपातकाल के कारण इसे 2021 में आयोजित किया जायेगा. इससे पहले भारत ने 2016 में AFC अंडर-16 चैम्पियनशिप और 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी.