उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों के लिए NIRF Ranking-2020 जारी, IIT मद्रास पहले स्‍थान पर

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 12 जून को उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों के लिए भारत रैंकिंग (NIRF Ranking) 2020 जारी की. इसके समग्र रैंकिंग में IIT मद्रास पहले स्‍थान पर रहा है.

NIRF Ranking (National Institutional Ranking Framework Ranking) 2020: मुख्य बिंदु

  • इंजीनियरिंग में IIT मद्रास, विश्वविद्यालय में इंडियन इंस्टीटूयूट ऑफ साइंस (IIS) बेंगलूरू, प्रबंधन (मेनेजमेंट) श्रेणी में इंडियन इंस्टीटूयूट ऑफ मेनेजमेंट (IIM) सर्वोच्च स्थान पर हैं.
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) मेडिकल श्रेणी में लगातार तीसरे साल सर्वोच्च श्रेणी में बना हुआ है.
    कॉलेजों में मिरांडा कॉलेज लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान पर है.
  • दंत चिकित्सा के क्षेत्र में मौलाना आजाद इंस्टीटूयूट ऑफ डेन्टल कॉलेज पहले स्थान पर हैं. दंत चिकित्सा संस्थानों को पहली बार भारत रैंकिंग-2020 में शामिल किया गया था.

भारत की शीर्ष 10 विश्वविद्यालय

रैंकयूनिवर्सिटी का नाम व स्थानस्कोर (100 में से)
01इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc Bangalore)84.18
02जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली (JNU)70.16
03बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी (BHU)63.15
04अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर (Amrita Vishwa Vidyapeetham)62.27
05जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता (Jadavpur University)61.99
06हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University)61.70
07कलकत्ता यूनिवर्सिटी (Calcutta University)61.53
08मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल (Manipal Academy of Higher Education)61.51
09सावित्रिबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे (Savitribai Phule Pune University)61.13
10जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली (Jamia Millia Islamia)61.07