भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. सेतुरमन पंचनाथन को NSF का निदेशक नियुक्त करने को मंजूरी

भारतीय मूल के अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक डॉ. सेतुरमन पंचनाथन को अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) के 16वें प्रमुख (निदेशक) के रूप में नियुक्त किया गया है. अमेरिकी सीनेट ने हाल ही में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. इस पद पर वह फ्रांस कोरडोवा (France Cordova) का स्थान लेंगे.

डॉ. सेतुरमन पंचनाथन दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं, जिसे प्रतिष्ठित विज्ञान पद के लिए नामित किया गया है. पंचनाथन से पहले डॉ. सुभ्रा सुरेश ने अक्टूबर 2010 से मार्च 2013 तक इस पद पर सेवा दी थी. वर्तमान में पंचनाथन एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (ASU) में कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य अनुसंधान एवं नवोन्मेष अधिकारी हैं.

नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) क्या है?

नेशनल साइंस फाउंडेशन एक शीर्ष अमेरिकी संस्था है, जो विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के सभी गैर चिकित्सकीय क्षेत्रों में मौलिक अनुसंधान एवं शिक्षा में मदद करती है.