फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन

लोकप्रिय फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह 34 वर्ष के थे और बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे. सुशांत बिहार के मूल निवासी थे उनका जन्म पटना में हुआ था.

सुशांत सिंह राजपूत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘केदारनाथ’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, पीके और ‘छिछोरे’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था. सुशांत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी.

उनका टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से दर्शकों के बीच काफी चर्चित था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में फिल्म ‘काई पो चे’ से की, जिसके लिए उन्हें पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन मिला था.