भारत के बाहर पहला योग विश्‍वविद्यालय लॉस एंजेलिस में शुरू किया गया

भारत के बाहर पहला योग विश्‍वविद्यालय अमरीका के लॉस एंजेलिस शहर में शुरू किया गया है. इस विश्‍वविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा गया है. विदेश राज्‍य मंत्री मुरलीधरन ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए इस संस्‍था का उद्घाटन 23 जून को 6ठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया था.

विश्वविद्यालय के वर्ष 2020 सेमेस्टर की पहली कक्षा 24 अगस्त 2020 से शुरू होगी. इसके अलावा योग (MS योग) में ऑनलाइन मास्टर कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.

योग गुरू नागेन्‍द्र इस विश्‍वविद्यालय के पहले अध्‍यक्ष होंगे

इस विश्‍वविद्यालय के पहले अध्‍यक्ष के रूप में जाने-माने योग गुरू एचआर नागेन्‍द्र को नियुक्त किया गया है. वह स्वामी विवेकानंद योग अनुसन्धान संस्थान (SVYASA) के कुलपति हैं. बेंगलुरु में स्थित SVYASA भारत और विश्व का पहला योग विश्वविद्यालय है. यह एक डीम्ड विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना वर्ष 2002 में हुई थी.