ऑस्कर पुरस्कार विेजेता अभिनेत्री ओलिविया डी हैविलैंड का निधन

हॉलीवुड अभिनेत्री और दो बार ऑस्कर पुरस्कार विजेता रही ओलिविया डी हैविलैंड का 26 जुलाई को पेरिस में निधन हो गया. वह 104 वर्ष की थीं.

हैलीवैंड ने कैप्टन ब्लड, द एडवेंचर्स ऑफ रॉबिन हूड, गॉन विद द विंड, द स्नेकपिट, द हेयरेस जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. 1939 में आई फिल्म ‘गोन विद विंड’ उनकी काफी चर्चित फिल्म थी. वह इस फिल्म की आखिरी जीवित कलाकार भी थी. उन्होंने 1940 के दशक में हॉलीवुड की अनुबंध व्यवस्था को चुनौती दी थी.

अपने छह दशक के करियर में हैविलैंड ने अलग-अलग किरदार निभाएं. वह स्टूडियो युग की आखिरी शीर्ष कलाकारों में शामिल थी. हैविलैंड का जन्म 1916 में तोक्यो में ब्रिटिश पेटेंट अटॉर्नी के यहां हुआ था.

ओलिविया डी हैविलैंड को 1946 में फिल्म ‘To Each His Own’ के लिए और 1949 में फिल्म ‘The Heiress’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता था.