UNIFIL में तैनात भारतीय बटालियन को पर्यावरण संबंधी प्रथम पुरस्कार

लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अंतरिम बल (UNIFIL) में तैनात एक भारतीय बटालियन (INDBATT) को पर्यावरण संबंधी प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भारतीय बटालियन को यह पुरस्कार कचरा कम करने, प्लास्टिक का दोबारा इस्तेमाल करने, ग्रीन हाऊस और जैविक खाद के गड्ढे बनाने के उद्देश्य वाली एक परियोजना के लिए दिया गया है.

आयरिश-पोलिश बटालियन को दूसरा पुरस्कार

मिशन के सेक्टर वेस्ट मुख्यालय और आयरिश-पोलिश बटालियन (IRISHPOLBATT) ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया है. आयरिश-पोलिश बटालियन को यह पुरस्कार सेक्टर वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रबंधन केंद्र (IMC) की परियोजना के लिए दिया गया है. इसका उद्देश्य कचरे को जैविक खाद में बदलना और स्थानीय समुदायों को देना है.

UNIFIL के मिशन प्रमुख तथा बल के कमांडर मेजर जनरल स्टीफानो डेल कोल ने पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से नवोन्मेषी परियोजना को शुरू करने और क्रियान्वित करने के लिए सात मिशन इकाइयों को वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किए.

UNIFIL पर्यावरण पुरस्कार

UNIFIL पर्यावरण पुरस्कार की शुरुआत दिसंबर 2019 में की गई थी. इसका उद्देश्य मिशन के परिचालन क्षेत्रों में पर्यावरण संबंधी उपलब्धियों की पहचान करना है.