चीन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने संन्‍यास लेने की घोषणा की

चीन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन (Lin Dan) ने 4 जुलाई को बैडमिंटन से संन्‍यास लेने की घोषणा की. डैन सर्वकालिक महान बैडमिंटन खिलाड़‍ियों की श्रेणी में शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर में बैडमिंटन के 9 प्रमुख खिताब जीते हैं, जिसमें विश्‍व चैंपियनशिप के पांच स्वर्ण पदक शामिल हैं.

36 वर्षीय इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने 2000 से खेलना शुरू किया था. लिन डैन ओलंपिक खेलों में दो बार और वर्ल्ड चैंपियन में पांच बार विजेता रह चुके हैं. उन्होंने 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन ओलंपिक्‍स खेलों में पुरुष एकल के स्वर्ण पदक जीते हैं.

लिन डैन ने 2006, 2007, 2009, 2011 और 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. 2005, 2006 में उन्होंने वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 2019 में लिन डैन ने अपने करियर का दूसरा मलेशिया ओपन खिताब जीता था.