न्यूजीलैंड ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को निलंबित किया

न्यूजीलैंड ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया है. चीन द्वारा हांगकांग में नए सुरक्षा कानून को लागू करने के कारण यह फैसला लिया गया है. इस मुद्दे पर हाल ही में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन भी हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर चुके हैं.

चीन न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और अतीत में वह अक्सर प्रत्यक्ष राजनीतिक टकराव से बचता रहा है. चीन हर साल अरबों डॉलर के कृषि सामान न्यूजीलैंड से खरीदता है. इसमें दूध पाउडर प्रमुख है.

प्रत्यर्पण संधि क्या है?

प्रत्यर्पण संधि दो देशों के बीच ऐसी संधि है, जिसके अनुसार देश में अपराध करके किसी दूसरे देश में जाकर रहने वाले अपरधियों को उस देश को प्रत्यर्पित कर दिया जाता है. भारत की 47 देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि है.