जानी-मानी नृत्‍य निर्देशक सरोज खान का देहांत

सिनेमा जगत की जानी-मानी नृत्‍य निर्देशक सरोज खान का 3 जुलाई को देहांत हो गया. वे 71 वर्ष की थीं. सरोज खान ने चार दशक से अधिक समय तक दो हजार से अधिक गीतों के लिए नृत्‍य निर्देशन किया.

उनका बचपन का नाम निर्मला था. विभाजन के बाद उनके माता-पिता भारत आए उन्‍होंने तीन वर्ष की उम्र में बाल कलाकार के रूप में नजराना फिल्‍म से अपने कैरियर की शुरूआत की. बाद में 1950 के दशक में उन्‍होंने नृत्‍य निर्देशक के रूप में काम किया. उन्‍होंने फिल्‍म कोरियोग्राफर बी सोहन लाल से नृत्‍य का प्रशिक्षण लिया. बाद में वे स्‍वयं कोरियोग्राफी की ओर उन्‍मुख हुई.

सरोज खान ने 1974 में बनी गीता मेरा नाम फिल्‍म में पहली बार स्‍वतंत्र कोरियोग्राफर के रूप में काम किया था. 1987 में बनी मिस्‍टर इंडिया में हवा-हवाई गीत और 1986 में नगीना, 1989 में चांदनी जैसी फिल्‍मों और 1988 में माधुरी दीक्षित के साथ तेजाब फिल्‍म के सुपरहिट गीत एक-दो-तीन से उन्‍हें ख्‍याति प्राप्‍त हुई.