दक्षिण कोरिया ने अपना पहला सैन्य उपग्रह ‘ANASIS II’ का प्रक्षेपण किया

दक्षिण कोरिया ने हाल ही में अपना पहला सैन्य-संचार उपग्रह (military communications satellite) ‘ANASIS II’ का प्रक्षेपण किया था. इसका प्रक्षेपण अमेरिका की निजी अन्तरिक्ष कंपनी ‘SpaceX’ ने फ्लोरिडा स्थित केप कैनावेरल एयर फोर्स स्टेशन से किया था.

इस प्रक्षेपण में फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से ANASIS II उपग्रह को पृथ्वी के भूस्थिर अंतरण कक्षा (geostationary transfer orbit) स्थापित किया गया था.

दक्षिण कोरिया द्वारा किया गया सैन्य-संचार उपग्रह का प्रक्षेपण, परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया के खिलाफ अपना बचाव के परिपेक्ष्य में देखा जा रहा है.