प्रख्यात गणितज्ञ सीएस शेषाद्रि का निधन

प्रख्यात गणितज्ञ कांजिवरम श्रीरंगचारी शेषाद्रि का 19 जुलाई को चेन्नई में निधन हो गया. वह 88 साल के थे. साल 2009 में उन्हें देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.

बीजगणितीय ज्यामिति (algebraic geometry) के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें जाना जाता है. बीजगणितीय ज्यामिति में Seshadri constant उसके नाम पर रखा गया है.

शेषाद्रि ने अपने करियर की शुरुआत टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में स्नातक छात्रों के पहले बैच के रूप में की थी. 1985 में वह चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान चले गए. 1989 में उन्हें स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स शुरू करने का मौका मिला, जो स्पिक साइंस फाउंडेशन का हिस्सा था. उन्हें 1988 में रॉयल सोसाइटी का फेलो और 2010 में अमेरिका के नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस का फॉरेन एसोसिएट चुना गया था.