राजीव कुमार को निर्वाचन आयुक्‍त नियुक्‍त किया गया

पूर्व वित्‍त सचिव राजीव कुमार को निर्वाचन आयुक्‍त नियुक्‍त किया गया है. वे अशाोक लवासा का स्‍थान लेंगे. श्री लवासा ने इस्‍तीफा दे दिया था. श्री कुमार 31 अगस्‍त को श्री लवासा के कार्य मुक्‍त होने के बाद पदभार ग्रहण करेंगे.

राजीव कुमार को विभिन्‍न क्षेत्रों में सार्वजनिक नीति और प्रशासन का तीन दशक से अधिक का अनुभव है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की वित्‍तीय समावेशन योजना को आगे बढा़ने में भी उनकी महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है. वित्‍तीय समावेशन के लक्ष्‍यों में प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा ऋण कार्यक्रम और अन्‍य प्रमुख योजनाओँ के जरिए लोगों की ऋण तक पहुंच कायम करना और रोजगार के अवसर पैदा करना है.

भारत निर्वाचन आयोग और चुनाव आयुक्त का पद

  • भारतीय संविधान का भाग 15 चुनावों से संबंधित है. संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक चुनाव आयोग और सदस्यों की शक्तियों, कार्य, कार्यकाल, पात्रता आदि से संबंधित हैं.
  • मूल संविधान में निर्वाचन आयोग में केवल एक चुनाव आयुक्त का प्रावधान था. 1 अक्तूबर, 1993 को इसे तीन सदस्यीय आयोग वाला कर दिया गया. तब से निर्वाचन आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त होते हैं.
  • मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. इनका कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु (दोनों में से जो भी पहले हो) तक होता है.