T-20 वर्ल्ड कप-2021 टूर्नमेंट भारत में खेला जाएगा

ICC (International Cricket Council) ने T-20 वर्ल्ड कप-2021 टूर्नमेंट भारत में और T-20 वर्ल्ड कप-2020 टूर्नामैंट ऑस्ट्रेलिया में कराये जाने की पुष्टि की है. इस मामले में फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रमुखों के साथ हुई अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की 7 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया है.

भारत में T-20 वर्ल्ड कप-2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. इस प्रकार 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जायेगा. T-20 वर्ल्ड कप-2021 अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. टूर्नमेंट का फाइनल 14 नवंबर को होगा.

T-20 वर्ल्ड कप-2020 टूर्नामैंट कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था जो अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा. यह टूर्नामैंट अक्टूबर-नवंबर में होगा. उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर 2020 से ऑस्ट्रेलिया में इसका आयोजन किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

ICC ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को स्थगित कर दिया है. अब यह टूर्नमेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जाएगा.