जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने पद से त्यागपत्र दिया

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से 28 अगस्त को त्यागपत्र दे दिया। 65 वर्षीय आबे ने जापान के प्रधानमंत्री के रूप में 7 साल और 8 महीने कार्य किया.

शिंजो आबे जापान के इतिहास में सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधान मंत्री बन गए हैं. वे 26 दिसंबर 2012 से जापान के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने जुलाई 2006 से सितंबर 2007 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था. तब वह देश के सबसे कम उम्र (52 वर्ष) के प्रधानमंत्री बने थे.