नीलकंठ भानु दुनिया के सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर बने, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

हैदराबाद के नीलकंठ भानु ने ‘मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप’ (MCWC) में भारत को पहला स्वरण पदक जीता है. उन्होंने यह चैंपियनशिप हाल में लंदन में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड (MSO) में जीती.

इस प्रकार अब वो दुनिया के सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर हैं. उन्होंने शकुंतला देवी और स्कॉट फ्लेन्सबर्ग जैसे दिग्गज गणितज्ञ के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया ऑल-टाइम रिकॉर्ड कायम किया है.

माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड (MSO) 60 से अधिक विभिन्न बोर्ड खेल प्रतियोगिताओं जैसे शतरंज, स्क्रैबल और 7 वंडर्स जैसे एक अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इसे पहली बार 1998 में आयोजित किया गया था.