सत्यपाल मलिक को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उन्होंने तथागत रॉय का स्थान लिया है. गोवा के राज्यपाल का अतितिक्त कार्यभार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा गया है. ये नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से लागू होगी. मेघालय के राज्यपाल नियुक्त किये जाने से पूर्व सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं.

राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है. राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153-162 में राज्यपाल की नियुक्ति, शक्तियां और उनके कार्यालय का उल्लेख किया गया है.