हरसिमरत कौर बादल ने केन्द्रीय मंत्रीपरिषद से इस्तीफा दिया

केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 17 सितम्बर को केन्द्रीय मंत्रीपरिषद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा. राष्ट्रपति ने श्रीमती कौर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनहोंने अपना इस्तीफा कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए पेश किए गए तीन कृषि क्षेत्र के बिलों के विरोध में दिया है.

हरसिमरत कौर बादल के पास खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार था. वह शिरोमणि अकाली दल (SAD) राजनीतिक दल से हैं. राष्ट्रपति ने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को उनके वर्तमान विभाग के अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा है.