फिल्म अभिनेता परेश रावल को नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया

बॉलिवुड के जाने-माने ऐक्टर परेश रावल को नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रावल को NSD का अध्यक्ष नियुक्त किया है. रावल की नियुक्ति 4 सालों के लिए की गई है. यह पद 2017 से ही खाली था.

65 साल के परेश रावल गुजरात (अहमदाबाद ईस्ट) से पूर्व लोकसभा सदस्य हैं. सिनेमा और थिअटर के क्षेत्र में उनके पास अभिनय का सालों का अनुभव है.

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा: एक दृष्टि

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (National School of Drama- NSD), रंगमंच का प्रशिक्षण देने वाली देश की सबसे महत्त्वपूर्ण संस्था है. यह दिल्ली में स्थित है. इसकी स्थापना संगीत नाटक अकादमी ने 1959 में की थी. यह भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वशासी संस्थान है.