भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने विश्व ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट जीता

विश्व ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने जीत लिया है. इनियन ने संभावित नौ में से 7.5 अंक जुटाए. वह छह जीत और तीन ड्रॉ के साथ शीर्ष पर रहे.

खिताब के अपने सफर के दौरान इनियन ने जॉर्जिया के ग्रैंडमास्टर बादुर जोबावा, सैम सेवियान, अमेरिका के सर्गेई एरेनबर्ग और उक्रेन के निजिक इलिया जैसे ग्रैंडमास्टर को हराया. इनियन और जुगिरो सनन के समान 7.5 अंक रहे लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण जीत दर्ज की.

हाल ही में भारत की शतरंज टीम ने इतिहास रचते हुए ऑनलाइन विश्व शतरंज ओलंपियाड में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था. भारत और रूस को इंटरनेट और सर्वर की खराबी के कारण इस शतरंज ओलंपियाड में संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के लिए यह पहला अवसर था जबकि उसने कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपियाड का ऑनलाइन आयोजन किया.