योशिदे सुगा जापान के नए प्रधानमंत्री चुने गये, शिंजो आबे की जगह लेंगे

योशिदे सुगा (Yoshihide Suga) को जापान का नया प्रधानमंत्री चुना गया है. वह निर्वतमान प्रधानमंत्री शिंजो आबे की जगह लेंगे. शिंजो आबे ने स्वास्थ्य कारणों को लेकर कुछ ही दिन पहले पद से इस्तीफा दे दिया था.

जापान में सत्‍तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नेतृत्‍व के चुनाव में योशिदे सुगा को जीत मिली है. आबे के कार्यकाल के दौरान 71 साल के सूगा कई महत्‍वपूर्ण पद संभाल चुके हैं. लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य योशिदे सुगा पार्टी में किसी गुट से संबद्ध नहीं रहे हैं. योशिदे सुगा, जापान में सबसे लंबे समय तक मुख्य कैबिनेट सचिव रहे हैं.