13 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस

प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Natural Disaster Reduction) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के उद्देश्य प्राकृतिक आपदा को लेकर जागरूकता बढाना है.

वर्ष 2020 के आपदा न्यूनीकरण दिवस का विषय (थीम) ‘good disaster risk governance’ है.

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस को मनाने की शुरुआत 2009 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुरुआत में अक्तूबर के दूसरे बुधवार को मनाने का निर्णय लिया था. बाद में इसमें संशोधन कर 13 अक्तूबर की तिथि तय की गई.