फोर्ब्स के शीर्ष 100 अमीर भारतीय की सूची: मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल शीर्ष पर

फोर्ब्स (Forbes) ने साल 2020 के शीर्ष 100 अमीर भारतीय की सूची जारी की है. इस सूची में 2019 के मुकाबले इस बार 14 फीसदी यानी 517.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है.

इस सूची के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मुकेश अंबानी लगातार 13 साल से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. मुकेश अंबानी 88.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के मालिक हैं.

शीर्ष 5 में शामिल भारतीय

फोर्ब्स की 100 अमीर भारतीयों की सूची में दूसरे पायदान पर 25.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अडानी को स्थान मिला है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 20.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शिव नडार ने जगह पाई है. चौथे स्थान पर 15.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी हैं. लिस्ट में पांचवा स्थान हिंदुजा ब्रदर्स ने हासिल किया है. इनकी संपत्ति 12.8 अरब डॉलर की है.