फ्रेंच ओपन टेनिस 2020: राफेल नडाल पुरुष एकल और इगा स्वोटेक महिला एकल की विजेता

फ्रेंच ओपन टेनिस 2020 प्रतियोगिता फ्रांस के पेरिस में स्टेड रोलैंड गैरोस में 21 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक खेला गया. यह फ्रेंच ओपन का 124वां संस्करण था. इस प्रतियोगिता के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

वर्गविजेताउप-विजेता
पुरुष सिंगल्‍सराफेल नडाल (स्पेन)नोवाक जोकोविच (सर्बिया)
महिला सिंगल्‍सइगा स्वोटेक (पोलैंड)सोफिया केनिन (अमेरिका)
पुरुष डबल्सAndreas Mies और Kevin Krawietz (जर्मनी)M. Pavic और B. Soares
महिला डबल्सTimea Babos (हंगरी) और Kristina Mladenovic (फ्रांस)D. Krawczyk और A. Guarachi

फ्रेंच ओपन टेनिस 2020: मुख्य बिंदु

  • यहराफेल नडाल का 13वां फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब और 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
  • महिला एकल में पोलैंड की इगा स्वोटेक इस चैम्पियनशिप के इतिहास में खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बनीं हैं. वह एकल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली पोलिश टेनिस खिलाड़ी बन गईं हैं.

फ्रेंच ओपन टेनिस: दृष्टि

  • फ्रेंच ओपन वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट है. यह मई के अंत तथा जून की शुरुआत में खेला जाता है. यह वार्षिक टेनिस कैलेंडर में दूसरा ग्रैंड स्लैम है.
  • चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में सबसे पहला विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ. सभी चारों ग्रैंड स्लैम प्रति वर्ष खेले जाते हैं.
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम है (जनवरी), इसके बाद फ्रेंच ओपन (मई-जून), विंबलडन (जून-जुलाई) और यूएस ओपन (अगस्त-सितम्बर) होते हैं.