भारत को अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन अध्‍यक्ष और फ्रांस को सह-अध्‍यक्ष चुना गया

भारत को फिर से अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) अध्‍यक्ष और फ्रांस को सह-अध्‍यक्ष चुन लिया गया है. अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की 14 अक्टूबर को आयोजित वचुर्अल बैठक में 34 सदस्‍य देशों ने इसका फैसला किया. इस बैठक की अध्यक्षता भारत के ऊर्जा तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने की थी. दोनों देशों का कार्यकाल दो साल का होगा.

बैठक में गठबंधन के चार क्षेत्रों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले चार नये उपाध्‍यक्षों का भी चयन किया गया है. नए उपाध्यक्ष हैं:

  1. एशिया प्रशांत क्षेत्र — फिजी और नाउरू
  2. अफ्रीका क्षेत्र — मॉरीशस और नाइजर
  3. यूरोप और अन्य क्षेत्र — यूके और नीदरलैंड
  4. लैटिन अमेरिका और कैरिबियन क्षेत्र — क्यूबा और गुयाना

जानिए क्या है अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन…»