भारतीय पर्यटन सांख्यिकी 2020 रिपोर्ट: उत्तरप्रदेश शीर्ष स्थान पर

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय पर्यटन सांख्यिकी (Indian Tourism Statistics) 2020 रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में वर्ष 2019 में घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने वाले राज्यों की सूची जारी की गयी है.

रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आने वाले सबसे अधिक घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने में उत्तर प्रदेश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. वर्ष 2019 में लगभग 53.6 करोड़ घरेलू पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया, जो कुल यात्रियों का 23.1% है. इसके बाद तमिलनाडु (21.3%) दूसरे और आंध्र प्रदेश (10.2%) तीसरे स्थान पर रहा.

विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के मामले में तमिलनाडु पहले स्थान पर

वर्ष 2019 में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के मामले में तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. 2019 में तमिलनाडु में लगभग 68 लाख विदेशी पर्यटक आये. इस दौरान महाराष्ट्र में 55 लाख और उत्तरप्रदेश में 47 लाख विदेशी पर्यटकों ने दौरा किया था.