केरल फलों-सब्जियों के MSP तय करने वाला पहला राज्‍य बना

केरल सरकार ने राज्य में सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने की घोषणा की है. राज्‍य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसकी घोषणा 28 अक्टूबर को की. इसी के साथ केरल सब्जियों के लिए MSP तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

सब्जियों का यह MSP उत्पादन लागत से 20 फीसदी अधिक होगा. यह योजना 1 नवंबर से लागू कर दी जाएगी. अगर बाजार मूल्य MSP से नीचे चला जाता है तो किसानों से उनकी उपज को MSP पर ही खरीदा जाएगा.