स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020 की घोषणा, गुजरात को राज्य स्तर पर पहला पुरस्कार

गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत पुरस्कार-2020 की घोषणा की गई. इन पुरस्कारों की घोषणा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की.

ये पुरस्कार राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर दिए गये. राज्य स्तर पर पहला पुरस्कार गुजरात को दिया गया. तमिलनाडु के तिरुनलवेल्ली जिले को जिला स्तर पर स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं उज्जैन जिले के खाचरौद ब्लॉक को प्रथम पुरस्कार मिला तमिलनाडु के चिन्नानूर गांव को ग्राम पंचायत स्तर पर शीर्ष स्थान मिला.

सामुदायिक शौचालयों अभियान के तहत गुजरात और उत्तरप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्यों का पुरस्कार मिला. उत्तरप्रदेश के बरेली और प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले का पुरस्कार मिला. गंदगी मुक्त भारत मिशन के तहत हरियाणा और तेलंगाना शीर्ष पर रहे.