भारतीय मूल के वेवल रामकलवान सेशेल्स के राष्ट्रपति चुने गये

भारतीय मूल के वेवल रामकलवान को सेशेल्स का राष्ट्रपति चुना गया है. हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में उन्होंने सत्तारूढ़ डैनी फॉरे को हराया. 1977 में स्वतंत्रता के बाद यह पहली बार है जब विपक्ष के उम्मीदवार ने सेशेल्स में चुनाव जीता हो.

वेवल रामकलवान और भारत

वेवल रामकलवान का जन्म सेशेल्स के माहे में हुआ था. उनके दादा भारत के बिहार (गोपालगंज) से थे. रामकलवान भारत को सेशेल्स का प्रमुख भागीदार मानते हैं.

2018 में भारत और सेशेल्स, ऐज़मप्शन आइलैंड के एक हिस्से पर एक संयुक्त सैन्य सुविधा बनाने के लिए सहमत हुए थे. सेशेल्स में इस सुविधा को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं.

सेशेल्स द्वीपसमूह

सेशेल्स हिंद महासागर में 115 द्वीपों का एक द्वीपसमूह है. यह 1976 तक ब्रिटिश उपनिवेश था. सेशेल्स‌ देश की राजधानी विक्टोरिया है.

सेशेल्स के सभी 115 द्वीपों का क्षेत्रफल लगभग 459 वर्ग किलोमीटर है. माहे (mahe) देश का सबसे बड़ा द्वीप है. जिसका क्षेत्रफल 157 वर्ग किलोमीटर है, और इसी द्वीप पर राजधानी विक्टोरिया स्थित है. यहां की कुल आबादी लगभग 1 लाख है.