मुंबई इंडियंस ने IPL क्रिकेट के 13वें सीजन का ख़िताब जीता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है. यह IPL का 13वां संस्करण था. 10 नवम्बर को खेले गये इस संस्करण के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना. इससे पहले मुंबई ने IPL 2019 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था.

IPL 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को ‘गेम चेंजर ऑफ द मैच’ और ट्रेंट बाउल्ट को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को सबसे ज्यादा रन-बनाने के लिए ‘ऑरेंज कैप’ और ‘गेम चेंजर ऑफ़ द सीज़न’ से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 30 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल के कगिसो रबाडा को ‘पर्पल कैप’ दिया गया.

पूरा टूर्नमेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया

IPL 2020 का आयोजन पहले मार्च में करवाया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था. इस बार पूरा टूर्नमेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला गया. इस प्रतियोगिता के मैच UAE के तीन शहरो- दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले गये.