IIFFB 2020: ओम पूरी को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार

इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IIFFB) 2020 के पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गयी थी. यह पुरस्कार वितरण समारोह अमेरिका के बोस्टन में आयोजित किया जाता है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार का आयोजन वर्चुअली किया गया था। इस समारोह में 15 भाषाओं की 110 से ज्यादा फिल्मों को प्रदर्शित किया गया।

IIFFB पुरस्कार समारोह में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ओम पूरी को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ओम पूरी का 2016 में निधन हो गया था। यह पुरस्कार उनकी पत्नी नंदिता पुरी को सौंपा गया।

समारोह में भारतीय शेफ विकास खन्ना को ‘प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘कांती’ को दिया गया.