म्यांमार चुनाव में आंग सान सू की के नेतृत्व वाली NLD ने बहुमत प्राप्त किया

म्यांमार में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में आंग सान सू की के नेतृत्व वाली नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी (NLD) ने बहुमत प्राप्त किया है. म्यांमार के चुनाव आयोग ने अंतिम नतीजों की घोषणा 15 नवम्बर को की.

इस चुनाव में सत्तारूढ़ NLD ने 920 सीटों पर जीत हासिल की है. संसद की 1117 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. इनमें से 315 सीट निचले सदन ‘हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव’ और 161 सीट उच्च सदन ‘हाउस ऑफ नेशनलटीज’ में हैं. 612 सीट क्षेत्रीय और प्रादेशिक स्तर की संसद की हैं. आंग सान सू की NLD ने 2015 में भी भारी बहुमत से जीत हासिल की थी.

इस बार के म्यांमार चुनाव में रोहिंग्या मुद्दा प्रमुख रूप से बना हुआ था. 2017 में रोहिंग्या के क्षेत्र में सेना ने आपरेशन चलाए थे, जिसमें साढ़े सात लाख रोहिंग्या पलायन कर बांग्लादेश चले गए हैं. इस बार के चुनाव में रोहिंग्या को नागरिक न मानते हुए चुनाव प्रक्रिया से दूर कर दिया गया था.