RBI ने मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर छह माह के लिए प्रतिबन्ध लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर छह माह के लिए प्रतिबन्ध लगा दी है. इससे पहले केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के प्राइवेट सेक्‍टर के लक्ष्‍मी विलास बैंक पर एक महीने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं.

RBI द्वारा जाती मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक को जारी निर्देशों के अनुसार, यह बैंक RBI की अनुमति के बिना कोई कर्ज या उधार नहीं दे सकेगा और न ही पुराने कर्जों का नवीनीकरण तथा कोई निवेश कर सकेगा. बैंक पर नई जमा राशि स्वीकार करने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. वह कोई भुगतान भी नहीं कर सकेगा और ना ही भुगतान करने का कोई समझौता कर सकेगा. ये निर्देश 17 नवंबर 2020 से छह माह तक प्रभावी होंगे.