देश की 100वीं किसान रेल संगोला और शालीमार के बीच शुरू किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसम्बर को वीडिया कांफ्रेंस के जरिये 100वीं किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस किसान रेल का परिचालन महाराष्ट्र में संगोला और पश्चिम बंगाल में शालीमार के बीच किया जायेगा.

क्या है किसान रेल?

सरकार ने दूध, मांस, मछली, फल और सब्जियों जैसे जल्दी खराब होने वाले उत्पादों के त्वरित परिवहन के लिए किसान रेल की शुरुआत की थी. किसान रेल में रेफ्रिजरेटेड वैन की सुबिधा होती है.

पहली किसान रेल 7 अगस्त 2020 को देवलाली से दानापुर के लिए शुरू की गई थी, जिसे बाद में मुजफ्फरपुर तक बढा दिया गया था. भारत सरकार ने फलों और सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी है. किसान रेल, देश में कृषि उत्पादों के त्वरित परिवहन के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई है.