श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज को यूनेस्को के ‘अवार्ड ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया गया

श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज को यूनेस्को एशिया-पैसिफिक अवार्ड्स में प्रतिष्ठित ‘अवार्ड ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया गया है. अमर सिंह कॉलेज की स्थापना 1911 में डोगरा महाराजा युग के दौरान श्रीनगर में हुई थी. 2014 की बाढ़ के दौरान इसकी इमारत को भारी नुकसान पहुँचा था.

यह सम्मान सांस्कृतिक विरासत संरक्षण (अमर सिंह कॉलेज भवन का जीर्णोद्धार) के लिए दिया गया है. इस परियोजना का नेतृत्व इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH), स्थानीय सरकार और सामुदायिक हितधारकों के एक समूह ने किया था.

अमर सिंह कॉलेज की इमारत को अमर सिंह तकनीकी संस्थान के रूप में जाना जाता था, जो कला और कौशल जैसे कारपेंटरी और चिनाई सिखाने के लिए कश्मीर का पहला संस्थान था.