अशरफ पटेल को सोशल एंटरप्रन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

प्रवाह एंड कम्यूनिटी यूथ कलेक्टिव (CYC) की संस्थापक सदस्य अशरफ पटेल को सोशल एंटरप्रेन्योरशिप ऑफ द ईयर (SEOY) इंडिया 2020 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष व शाब फाउंडेशन के सह संस्थापक प्रो क्लाउस शाब ने SEOY के विजेता की घोषणा की थी.

अशरफ पटेल दुनियाभर से सामाजिक नवप्रवर्तनकर्ताओं के विश्व के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित नेटवर्क, सोशल एंटरप्रेन्योरशिप कम्युनिटी के लिए श्वाब फाउंडेशन में शामिल होंगी. विजेता विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक और क्षेत्रीय बैठकों में भी भाग लेंगी.

SEOY इंडिया अवॉर्ड उन उद्यमियों को सम्मानित करता है जो भारत की सोशल समस्याओं को हल करने के लिए नए, स्थायी और स्केलेबल समाधानों को लागू करते हैं. यह 2010 में श्वाब फाउंडेशन और जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन द्वारा स्थापित वार्षिक पुरस्कार का 11वां संस्करण है.