राष्‍ट्रपति ने डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार 2020 प्रदान किया

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 दिसम्बर को डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार (Digital India Awards) 2020 प्रदान किया. पहली बार डिजिटल इंडिया पुरस्‍कारों की नामांकन से लेकर पुरस्कार समारोह तक की समूची प्रकिया ऑनलाइन आयोजित की गई थी. यह डिजिटल इंडिया अवार्ड्स का 6ठा संस्करण था.

इस वर्ष यह पुरस्कार छह श्रेणियों में प्रदान किये गये. 2020 के डिजिटल इंडिया अवार्ड्स में, बिहार ने ‘महामारी में नवाचार’ में पुरस्कार जीता है. बिहार के मुख्यमंत्री सचिवालय, राज्य के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग को संयुक्त रूप से ‘महामारी में नवाचार’ का पुरस्कार विजेता चुना गया.

इस वर्ष कोरोना महामारी में राज्य से बाहर काम करने वाले बिहार के 21 लाख से अधिक श्रमिकों को ‘बिहार सहायता मोबाइल ऐप’ के जरिए वित्तीय मदद पहुंचाई गई थी. इसके लिए बिहार सरकार को यह पुरस्कार दिया गया.

डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार: एक दृष्टि

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्विवार्षिक डिजिटल इंडिया पुरस्‍कारों का आयोजन करता है. इन पुरस्कारों का उद्देश्य ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देना है.