पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा की

भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा की. पटेल ने साल 2002 में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगम में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा विकेटकीपर थे. उस समय उनकी उम्र 17 साल 153 दिन थी.

35 वर्षीय पार्थिव पटेल गुजरात राज्य से हैं. उन्होंने अपने 18 साल के करियर में भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे. उन्होंने 194 प्रथम श्रेणी मैचों में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया था.