युवा गणितज्ञों का रामानुजन पुरस्कार ब्राजील के कैरोलिना अरुजो को प्रदान किया गया

वर्ष 2020 का युवा गणितज्ञों का रामानुजन पुरस्कार (Ramanujan Prize for Young Mathematicians) ब्राजील के की गणितज्ञ डॉ कैरोलिना अरुजो को प्रदान किया गया.

रामानुजन पुरस्कार

रामानुजन पुरस्कार भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार ICTP (International Centre for Theoretical Physics) और अन्तर्राष्ट्रीय गणितीय संघ (International Mathematical Union) के सहयोग से विकासशील देश में उत्कृष्ट शोध किसी शोधार्थी को दिया जाता है.

इस पुरस्कार की स्थापना श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति में की गयी थी. रामानुजन शुद्ध गणित के एक ऐसे जीनियस थे, जो अनिवार्य रूप से स्व–शिक्षित थे और जिन्होंने एल्लिप्टिक फंक्शन्स, इन्फाईनाईट सीरीज और संख्याओं के विश्लेषणात्मक सिद्धांत के बारे में उल्लेखनीय योगदान दिया था.

डॉ कैरोलिना अरुजो

कैरोलिना ब्राजील के रियो डी जनेरियो स्थित इंस्टीट्यूट फॉर प्योर एंड एप्लाइड मैथेमेटिक्स (IMPA) की शोधकर्ता हैं. उनका कार्य क्षेत्र बायरेशनल ज्यामिति (bi-rational geometry) पर केंद्रित है. कैरोलिना यह पुरस्कार पाने वाली पहली गैर-भारतीय हैं.