भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया से चार टेस्ट मैच की बार्डर-गावसकर (Border–Gavaskar Trophy) सीरीज 2-1 से जीत ली है. ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेले गये इस सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में भारत ने तीन ऑस्‍ट्रेलिया को 3 विकेट से पराजित कर यह सीरीज जीती. यह मैच अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेला गया था. गाबा के मैदान पर 32 सालों में ऑस्‍ट्रेलिया की ये पहली हार थी.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21, 17 दिसम्बर से 19 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. इस ट्रॉफी का एडिलेड में खेला गया पहला मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता था. मेलबर्न में खेले गये दूसरे टेस्ट को जीतकर भारत ने बराबरी की थी. इसके बाद सिडनी में खेला गया इस सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा रहा था.

इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन हथिया ली है. ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर जबकि न्यूजीलैंड से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.