डेली कर्रेंट अफेयर्स
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण देशभर के 600 जिलों में शुरू किया जायेगा
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण (PMKVY 3.0) 15 जनवरी को देशभर के 600 जिलों में शुरू किया जायेगा. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के पहले और दूसरे चरण से मिले अनुभव के आधार पर तीसरे चरण में कई सुधार किये हैं ताकि मौजूदा नीति और नई आवश्यकताओं के अनुसार कौशल प्रशिक्षण दिया जा सके.
PMKVY 3.0: मुख्य बिंदु
- इस योजना के तीसरे चरण में 2020-21 के दौरान 8 लाख प्रत्याशियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिस पर 948.90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी. इस चरण में नये जमाने के कौशलों के साथ-साथ कोविड महामारी से संबंधित कौशलों पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा.
- देश में कुशल लोगों का बड़ा समूह तैयार करने के लिए 200 से अधिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और सूचीबद्ध प्रशिक्षण केन्द्रों तथा 729 प्रधानमंत्री कौशल केन्द्रों में इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना: एक दृष्टि
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का लक्ष्य देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है, जिससे उन्हें रोजगार पाने में सहायता मिल सके. PMKVY में ट्रेनिंग देने की फीस का सरकार खुद भुगतान करती है.
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के नेतृत्व में चलायी जा रही है. इसके तहत 2020 तक एक करोड़ लोगों के कौशल विकास का लक्ष्य रखा गया है.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जुलाई 2015 को स्किल इंडिया मिशन का शुभारंभ किया था. PMKVY से इस अभियान को रफ्तार मिली है. PMKVY का पहला चरण 2015 और दूसरा चरण 2016 में शुरू किया गया था.
- भारत को दुनिया में कौशल की राजधानी बनाने की सोच के साथ शुरू की गई यह योजना सरकार के प्रमुख कार्यक्रम है जो लोगों में बड़ा लोकप्रिय हुआ है.
भारतीय नौसेना का तट रक्षक अभ्यास सी-विजिल-21 आयोजित किया गया
भारतीय नौसेना ने 12-13 जनवरी को तट रक्षक अभ्यास ‘सी-विजिल-21’ आयोजित किया था. इसका उद्देश्य समुद्र के तटवर्ती इलाकों में चौकसी करना है. इससे पहले जनवरी 2019 में यह अभ्यास आयोजित किया गया था.
सी-विजिल-21: मुख्य बिंदु
- इस अभ्यास में समुद्री तट की 7516 किलोमीटर सीमा को कवर किया गया. अभ्यास में देश का विशेष आर्थिक क्षेत्र भी शामिल था. इसमें अन्य समुद्री हितधारकों के साथ वह सभी 13 तटीय राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल थे जिनकी सीमाएं समुद्र के साथ लगी हैं.
- इसमें शांतिकाल के साथ-साथ युद्ध के समय की जरूरतों को ध्यान में रखकर अभ्यास किया गया. इसके अलावा तटवर्ती इलाकों में सुरक्षा का उल्लंघन होने पर किये जाने वाले उपायों का भी अभ्यास किया गया.
- इस अभ्यास में तटवर्ती इलाकों की सुरक्षा से संबंधित समूची प्रणाली के साथ-साथ भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के 110 से अधिक पोतों ने हिस्सा लिया.
- समुद्री पुलिस और सीमाशुल्क विभाग को भी सुरक्षा अभ्यास में भागीदार बनाया गया था. अभ्यास के दौरान भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के विमानों और हेलीकॉप्टरों को भी तटवर्ती इलाकों में टोह लेने का अभ्यास कराया गया.
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के खिलाफ दूसरी बार महाभियोग प्रस्ताव
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के खिलाफ दूसरी बार महाभियोग प्रस्ताव लाया गया है. संसद के निचले सदन ‘प्रतिनिधि सभा’ ने ट्रम्प पर महाभियोग चलाने के पक्ष में वोट दिया. प्रस्ताव के पक्ष में 232 और विरोध में 197 वोट पड़े. अब इस प्रस्ताव को अमेरिकी संसद के उपरी सदन ‘सीनेट’ में भेजा जाएगा.
अमेरिकी संसद भवन (यूएस कैपिटल) पर भीड़ को हमले के लिए उकसाने के आरोप में महाभियोग प्रस्ताव लाया गया है. ट्रम्प अपने कार्यकाल में दूसरी बार महाभियोग का सामना करेंगे. इससे पहले 2019 में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था. लेकिन यह प्रस्ताव संसद में पारित नहीं हो सका था.
ऐसा पहली बार है जब किसी राष्ट्रपति पर दूसरी बार महाभियोग चलाया जा रहा है. इससे पहले 1999 में बिल क्लिंटन और 1868 में एंड्रू जॉनसन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था.
14 जनवरी: भूतपूर्व सैनिक दिवस
प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ (Ex-servicemen’s Day) मनाया जाता है. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस साल यह दिवस स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान पैदा करना है.
देश के पहले सेना प्रमुख फील्ड मार्शल एवं आर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर केएम करियप्पा की उल्लेखनीय सेवाओं के स्मरण में यह दिवस मनाया जाता है. वे इसी दिन 1953 में भारतीय सेना में अपनी शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत हुए थे.
फसल कटाई का त्योहार: मकर संक्रांति के अलग-अलग नाम
फसल कटाई का त्योहार मकर संक्रांति 14 जनवरी को देश के विभिन्न भागों में मनाया गया. यह पर्व ठंड की समाप्ति और जाड़े की फसलों की कटाई के बाद मनाया जाता है. मकर संक्रांति सूर्य के उत्तरायण होने के अवसर पर मनाया जाता है. यह त्योहार देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई नामों से जाना जाता है.
मकर संक्रांति के अलग-अलग नाम
- तमिलनाडु — पोंगल
- गुजरात — उत्तरायण
- असम — भोगाली बीहू
- पश्चिम बंगाल — पौष संक्रांति
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान
देशभर में 16 जनवरी से व्यापक स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे.
अमरीका ने शिन्जियांग क्षेत्र के उत्पादों के आयात पर रोक लगायी
अमरीका ने चीन के शिन्जियांग क्षेत्र के कपास और टमाटर उत्पादों के आयात पर रोक लगा दी है. इन सामानों के उत्पादन में उइगर बंदियों को जबरदस्ती काम पर लगाए जाने के आरोपों के बीच यह कदम उठाया गया है. जिन उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें कपड़े टमाटर बीज, टमाटर सॉस और अन्य कई उत्पाद शामिल हैं. चीन पर लगातार आरोप लगते रह हैं कि वह उइगर मुसलमानों पर तरह-तरह के उत्पीड़न करता रहा है.
रोहिंग्या शरणार्थियों की स्वदेश वापसी के लिए बैठक
रोहिंग्या शरणार्थियों की स्वदेश वापसी के लिए बांग्लादेश, म्यांमार और चीन के बीच एक त्रिपक्षीय बैठक 19 जनवरी को ढाका में आयोजित की जाएगी. यह बैठक सचिव स्तरीय होगी. बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमीन ने कहा कि बांग्लादेश ने म्यामां को आठ लाख चालीस हजार से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों का बायोमीट्रिक डेटा सौंपा है, जो वर्तमान में बांग्लादेश में शरण लिए हुए हैं.
हुरुन की दुनिया की 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची
हुरुन ग्लोबल 500 रिपोर्ट (दुनिया की 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची) हाल ही में जारी की गई थी. इस सूची में भारत दसवें स्थान पर है. इस रिपोर्ट में भारत की 11 निजी कंपनियों को इस सूची में शामिल किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी कंपनियां नॉन-गवर्नमेंट एंटरप्राइजेज हैं. हुरून रिपोर्ट में ‘एप्पल इंक’ विश्व की और ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है.
भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने तीसरी बार कायाकल्प पुरस्कार
भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने तीसरी बार कायाकल्प पुरस्कार जीता है. यह पुरस्कार स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्थायी प्रयासों का निर्माण करने के लिए दिया जाता है. एम्स भुवनेश्वर को पुरस्कार स्वरुप 2 करोड़ रुपये मिलेगा.