51वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव गोवा में आयोजित किया गया

51वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (IFFI 2020) 16 से 24 जनवरी तक गोवा के पणजी में आयोजित किया गया था. इस दौरान भारतीय पैनोरमा, कैलिडोस्‍कोप, विश्‍व पैनोरमा और अन्‍य वर्गों में कुल 224 फिल्‍में दिखाई गईं थीं. विश्‍व के देशों की श्रृखंला में इस वर्ष का महोत्‍सव बांग्‍लादेश पर केन्‍द्रि‍त (कंट्री ऑफ फोकस) था.

इस महोत्‍सव का समापन समारोह पणजी के पास श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम में आयोजित किया गया था. हिंदी फिल्‍मों की अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री जीनत अमान समारोह की मुख्‍य अतिथि थीं. इस अवसर पर भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के विजेताओं की भी घोषणा की गयी.

IFFI 2020 मुख्य पुरस्कार: एक दृष्टि

  • महोत्‍सव में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार विटोरियो स्‍टोरेरो को दिया गया. इनको सिनेमेटोग्राफी के तीन ऑस्‍कर मिले हैं.
  • प्रतिष्ठित स्‍वर्ण मयूर पुरस्‍कार (गोल्डन पीकॉक पुरस्कार) डेनमार्क की फिल्म ‘इनटू दि डार्कनेंस’ को दिया गया.
  • इंडियन पर्सनेलेटी ऑफ द ईयर पुरस्‍कार प्रसिद्ध एक्‍टर, प्रोडयूसर, डायरेक्‍टर, सिंगर इन हिन्‍दी एंड बंगाली सिनेमा श्री विश्‍वजीत चैटर्जी को दिया गया.