कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया. 450 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन का निर्माण गेल इंडिया लिमिटेड ने किया है. इसकी परिवहन क्षमता प्रतिदिन 12 मिलियन मीट्रिक टन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर है.

इस परियोजना पर लगभग तीन हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. केरल के कोच्चि में एलएनजी टर्मिनल से प्राकृतिक गैस एर्णाकुलम, त्रिशूर, पलक्‍कड, मल्‍लापुरम, कोझिकोड, कण्णुर और कासरगोड जिलों से होते हुए कर्नाटक के मंगलुरू तक पहुंचेगी.

एक राष्‍ट्र एक गैस ग्रिड कार्यक्रम

एक राष्‍ट्र एक गैस ग्रिड कार्यक्रम के तहत भारत सरकार एक राष्ट्रीय गैस ग्रिड विकसित कर रही है. राष्ट्रीय गैस ग्रिड पूरे देश में स्वच्छ और हरित ईंधन का पहुंच प्रदान करेगा. यह प्रमुख मांग केंद्रों को जोड़ेगा और उपभोक्ताओं को गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा.

प्रधानमंत्री ने एक राष्‍ट्र एक गैस ग्रिड कार्यक्रम के ज़रिये देश को स्‍वच्‍छ ऊर्जा उपलब्‍ध कराने का आश्‍वासन दिया है. उन्‍होंने कहा कि ऊर्जा उत्‍पादन में प्राकृतिक गैस की हिस्‍सेदारी मौजूदा 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी जाएगी.