प्रधानमंत्री को सर्वसम्मति से श्री सोमनाथ मंदिर न्‍यास का अगला अध्‍यक्ष चुना गया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को सर्वसम्मति से श्री सोमनाथ मंदिर न्‍यास का अगला अध्‍यक्ष चुना गया है. यह न्‍यास गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन नगर में स्थित विश्‍व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन करता है. वह श्री सोमनाथ मंदिर न्‍यास के आठवें अध्यक्ष होंगे.

श्री मोदी को श्री सोमनाथ न्‍यास की वर्चुअल माध्‍यम से 18 जनवरी को हुई बैठक में अध्‍यक्ष पद के लिए चुना गया. प्रधानमंत्री भी इस बैठक में मौजूद थे. बैठक में न्‍यासियों ने न्‍यास के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. पटेल ने 16 वर्षों (2004-2020) के लिए अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी श्री सोमनाथ मंदिर न्‍यास के अध्‍यक्ष पद को संभालने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई इस न्‍यास के अध्‍यक्ष रह चुके हैं.