ई-गवर्नेंस के लिए जनजातीय मामलों के मंत्रालय को स्‍कॉच चैलेंजर पुरस्कार

जनजातीय मामलों के मंत्रालय को ‘स्‍कॉच चैलेंजर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार ई-गवर्नेंस के लिए दिया गया है. विभाग के मंत्री अर्जुन मुंडा ने 16 जनवरी को यह पुरस्‍कार स्‍वीकार किया.

मंत्रालय को यह पुरस्कार आईटी-नीत की पहल और दूसरे परिवर्तनकारी कार्यों के लिए दिया गया है. इन परिवर्तनों से मंत्रालय में कार्यकुशलता में सुधार हुआ है. जनजातीय कार्य मंत्रालय ने छात्रवृत्ति जारी करने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है.