WCCB को संयुक्‍त राष्‍ट्र का एशिया एनवायरनमेंट एनफोर्समेंट अवार्ड-2020

भारत के वन्‍य जीव अपराध नियंत्रण ब्‍यूरो (WCCB) को ‘एशिया एनवायरनमेंट एनफोर्समेंट अवार्ड’ ( Asia Environmental Enforcement Awards) -2020 से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की ओर से दिया जाता है. भारत में वन्‍य जीव अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्धता के लिए WCCB को तीन वर्षों में दो बार यह पुरस्‍कार मिला है. WCCB को यह पुरस्‍कार नवोन्‍मेष श्रेणी में दिया गया है.

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB)

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureau) देश में वन्यजीव अपराध पर नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक सांविधिक संस्था है. यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन काम करता है. WCCB का मुख्यालय नई दिल्ली में है.