अंजलि भारद्वाज सहित 12 को अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैंपियंस अवॉर्ड

अमेरिका ने 24 फरवरी को ‘अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैंपियंस अवॉर्ड’ (International Anticorruption Champions Award) के लिए 12 लोगों के नाम की घोषणा थी. इनमें भारत की सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज का नाम भी शामिल है.

48 वर्षीय अंजलि भारद्वाज सतर्क नागरिक संगठन की (SNS) संस्थापक हैं. यह नागरिकों का एक ऐसा समूह है, जो सरकार में पारदर्शिता और जवाबदेही तथा नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देता है. वे ‘सूचना के जन अधिकार का राष्ट्रीय अभियान’ की संयोजक हैं. उन्होंने भारत में सूचना के अधिकार आंदोलन में एक सक्रिय सदस्य के बतौर भूमिका निभाई है.