ऋषभ पंत ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवार्ड पाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (ICC Player of the Month) घोषित किया है. ICC ने पहली बार ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवार्ड शुरू किया है. ऋषभ पंत के साथ इस अवार्ड के लिए जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को नामित किया गया था. पंत यह सम्मान पाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर हैं.

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार शानदार पारियां खेलीं थी. उन्होंने पहले सिडनी टेस्ट में शानदार 97 रन बनाकर भारत को हार से बचाने में अहम किरदार निभाया. इसके बाद ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन बनाकर भारत को यादगार सीरीज जीत दिलवाई थी.