35वां बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट: भारतीय मुक्केबाजों ने एक स्वर्ण सहित 10 पदक जीते

35वें बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट (35th Boxam International Tournament) में भारतीय मुक्केबाजों ने एक स्वर्ण, आठ रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीत लिए हैं. यह प्रतियोगिता 1 से 7 मार्च तक स्पेन के कास्टेलोन में खेला गया था.

भारतीय विजेता: एक दृष्टि

  • भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक ने 63 किग्रा स्पर्धा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने फाइनल में डेनमार्क के मुक्केबाज को हराकर यह पदक जीता.
  • महिलाओं में भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) और जैसमीन (57 किग्रा) ने दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता.
  • पुरुषों में विकास कृष्ण, मोहम्मद हुसामुद्दीन, आशि‍ष कुमार, सुमी सांगवान और सतीश कुमार ने रजत पदक अपने नाम किया.
  • छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक जीता था.