78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा, ‘नोमेडलैंड’ को बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार

फिल्‍म और टेलीविजन की दुनिया के प्रतिष्ठित 78वें गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार (78th Golden Globe Awards) की घोषणा 1 मार्च को की गयी. पुरस्कार समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया (लॉस एंजिलिस) में आयोजित की गयी थी. कोरोना महामारी के कारण इस बार यह पुरस्‍कार समारोह वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया था। एमी पोयलर और टीना ने इसकी मेजवानी की थी.

इन पुरस्‍कारों के लिए नामांकन की घोषणा तीन फरवरी को ही कर दी गई थी। इसके तहत 2020 और 2021 की शुरूआत में आई फिल्‍मों और टीवी कार्यक्रमों और उनके कलाकारों को पुरस्‍कृत किया गया।

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2021 के मुख्य विजेताओं की सूची

  • बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा) – नोमेडलैंड (Nomadland)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) – एंड्रा डे (फिल्म: The United States vs. Billie Holiday)
  • बेस्ट एक्टर (ड्रामा) – मा रेनीस ब्लैक बॉटम (फिल्म: Chadwick Boseman)
  • बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल/कॉमेडी) – बोरट सब्सीक्वन्ट (फिल्म: Borat Subsequent Movie film)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल/कॉमेडी) – रोसमंड पाइक (फिल्म: I Care A Lot)
  • बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) – साचा बैरन कोहेन (फिल्म: Borat Subsequent Movie film)
  • बेस्ट टीवी सीरीज (ड्रामा) – द क्राउन (The Crown)

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड: एक दृष्टि

  • गोल्डन ग्लोब (Golden Globe) पुरस्कार को ऑस्कर के बाद फिल्म के क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है.
  • प्रत्येक वर्ष हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) मनोरंजन जगत में विशेष उपलब्धियों के लिए देशी-विदेशी कलाकारों, फिल्मों को गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित करता है.
  • पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जनवरी 1944 को लॉस एंजिल्स में आयोजित हुआ था.
  • हर वर्ष जनवरी में दिए जाने वाले इस अवॉर्ड को 90 अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकारों के मतों (वोट्स) के आधार पर दिया जाता है.